Subscribe Us

Breaking News

त्रुटिरहित हो लोकसभा आम निर्वाचन : के०डी० कुंजन


लोहरदगा : लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 हेतु प्रतिनियुक्त सामान्य प्रेक्षक के०डी० कुंजन (भा०प्र०से०, 2009 बैच)  लोहरदगा जिला पहुंचे। इस दौरान सामान्य प्रेक्षक द्वारा जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण, पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां व जिला के अन्य वरीय पदाधिकारियों व विभिन्न कोषांगों के पदाधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में की गई। बैठक में सर्वप्रथम मतदाता सूची के संबंध में निर्देश दिया गया कि मतदाता सूची में किसी प्रकार की विसंगति ना हो। अभ्यर्थियों को मतदाता सूची सौंपे जाने के पूर्व मतदाता सूची पूरी तरह जांच ली जानी चाहिए। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन नहीं हो, इस पर कड़ी निगरानी रहनी चाहिए। प्रत्याशियों/राजनीतिक दलों द्वारा आयोजित रैलियों, सभा, जुलूस आदि में आदर्श आचार सहिंता के उल्लंघन व उनके द्वारा किये जाने वाले खर्च पर कड़ी नजर हो। पदाधिकारी अपने निर्वाचन कार्य में पूरी तरह निष्पक्ष रहें और यह कार्य और व्यवहार दोनों में नजर आना चाहिए। सामान्य प्रेक्षक ने कहा कि मतदान केंद्रों में सभी बुनियादी सुविधाएं होनी चाहिए। जहां कमियां हैं उन्हें दूर कर लें। जिन मतदाताओं को दूर से आना है उनके लिए आवश्यक सुविधाएं दें। कोई भी मतदाता मतदान से वंचित ना रहे। सामान्य प्रेक्षक ने कहा कि नियंत्रण कक्ष में आनेवाले शिकायतें व सी-विजिल एप पर आनेवाले शिकायतों का निवारण ससमय होता रहे। फ्लाइंग स्क्वायड और स्टैटिक टीमें आवश्यक कार्रवाई व जब्ती करती रहें। अन्य कानूनी कार्रवाई जो पूर्व में आयोग द्वारा निदेशित हैं वे ससमय पूर्ण कर लें। सामान्य प्रेक्षक ने कहा कि मतदान के दिन आवश्यक रिपोर्टिंग ससमय की जाय। जिन मतदानकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाना है उन्हें ससमय व अच्छी तरह प्रशिक्षण दे दें। कोई भी अधूरा प्रशिक्षण ना ले। जो भी नये निर्देश आये हैं उनका प्रशिक्षण उन्हें अवश्य दिया जाय। मतदान कर्मी ससमय व सकुशल अपने मतदान केंद्रों में पहुँच जाएं। निर्वाचन को त्रुटिरहित संपन्न कराना है।

उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 को लेकर की गई तैयारियों की विस्तृत जानकारी सामान्य प्रेक्षक को दी गई। इसमें जिला में उपलब्ध ईवीएम/वीवीपैट की स्थिति, राज्य से प्राप्त निर्वाचन संबंधी सामग्रियों की स्थिति, मतदाता सूची में किये जा रहे कार्य की जानकारी दी। उपायुक्त ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई हैं। किसी प्रकार की कमी होने पर उस बिंदु पर कार्य निरंतर किया जा रहा है। कानूनी कार्रवाईयां की गई हैं। प्रत्याशियों व राजनीतिक दलों के व्यय की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। जिला स्तर पर मीडिया मॉनिटरिंग कमिटी भी गठित है और लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। मतदान केंद्रों तक आने के लिए छोटे वाहन की व्यवस्था प्रखण्ड स्तर पर की गई है। सभी मतदान केंद्रों में दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर उपलब्ध रहेगा, इसके लिए तैयारी कर ली गई है। पुलिस अधीक्षक द्वारा सुरक्षा व्यवस्था व अन्य कानूनी कार्रवाई की जानकारी दी गई। मौके परबैठक में वरीय पदाधिकारी, स्वीप कोषांग, लोहरदगा द्वारा लोहरदगा जिला में माह फरवरी, 2024 से किये जा रहे स्वीप गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही दिव्यांग मतदाता, महिला मतदाता, वरीष्ठ मतदाता, शहरी मतदाता, भावी मतदाता के लिए चलाये जा रहे स्वीप कार्यक्रमों की जानकारी भी दी गई। मौके पर अपर समाहर्ता जीतेंद्र मुण्डा, आइटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, अनुमण्डल पदाधिकारी अमित कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरज ठाकुर समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

No comments