Subscribe Us

Breaking News

जय श्रीराम समिति ने की नगर समिति की बैठक

 

लोहरदगा : पावरगंज स्थित दुर्गा बाड़ी मंदिर प्रांगण में नगर अध्यक्ष दीपक साहू की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में नव वर्ष को लेकर खास रणनीति बनाई गई. साथ ही नगर कमेटी का विस्तार करते हुए कार्यकारी अध्यक्ष देवानंद भगत, उपाध्यक्ष मोहित शर्मा, संगठन मंत्री अमित कुमार एवं गुंजन वर्मा को नगर पदाधिकारी का कार्यभार सौंपा गया. नगर अध्यक्ष दीपक साहू ने कहा नववर्ष विक्रम संवत धूमधाम से मनाने हेतु नगर कमेटी की बैठक की गई जिसमें समिति का विस्तार किया गया. आगे कहा कि नववर्ष विक्रम संवत एवं रामनवमी पर्व से पूर्व दो मंदिरों में चोरी की घटना बहुत ही निंदनीय है इस घटना में जो भी सम्मिलित हो ऐसे लोगों पर कड़ी से कड़ी करवाई करने की मांग प्रशासन से करते हैं. मौके पर नगर अध्यक्ष दीपक साहू, नगर महामंत्री सुशील पटनायक, कार्यकारी अध्यक्ष ज्योति भगत, कार्यकारी अध्यक्ष अक्षय कुमार, उपाध्यक्ष आशीष साहू, उपाध्यक्ष आकाश प्रजापति, उपाध्यक्ष दिग्जज सिंह, मीडिया प्रभारी विष्णु साहू समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे l

No comments