Subscribe Us

Breaking News

सरहुल महापर्व के अवसर पर भाजपा लोकसभा प्रत्याशी सह राज्ससभा सांसद समीर उरांव हुए शामिल

 


लोहरदगा : सरहुल महापर्व के अवसर पर भाजपा लोकसभा प्रत्याशी सह राज्ससभा सांसद समीर उरांव ने जिला शोभा यात्रा में शामिल हुए. यात्रा में पारंपरिक वाद्ययंत्र मांदर बजाया और लोगों के साथ झूमें. पूरे जिले वासी सहित झारखंड वासियों को शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी । समीर उरांव ने कहा सरहुल फूलों का त्योहार है. पतझड़ के बाद पेड़ों की टहनियों पर नये-नये पत्ते एवं फूल खिलते हैं. साल के पेड़ों पर खिलने वाले फूलों की खुशबू से हम सभों का क्षेत्र सुंदर सुगंधित  हो रहा है. हम सभी को महापर्व प्रकृति बचाने एवं जीवों के प्रति अच्छी भावनाओं के लिए प्रेरित करता है। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष मनीर उरांव, अजातशत्रु, अमर भगत ,तेंबुं भगतपशुपति नाथ पारस,सजल कुमार,प्रकाश नायक, मिथुन तमेड़ा,सचिन कुमार सहित अन्य शामिल थे।

No comments