Subscribe Us

Breaking News

भाजपा के समीर उरांव ने लोहरदगा लोकसभा चुनाव में नामांकन दाखिल किया

 

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल , बाबूलाल मरांडी, सांसद सुदर्शन भगत समेत अन्य रहे मौजूद 

लोहरदगा। लोहरदगा लोकसभा सीट पर भाजपा के प्रत्याशी समीर उरांव ने गुमला समाहरणालय जाकर नामांकन दाखिल किया. मौके पर उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, सुदर्शन भगत समेत कई नेता मौजूद रहे. नामांकन के बाद समीर उरांव समेत सभी नेता गुमला के करौंदी स्थित बगीचा मेलाटांड़ में आयोजित नामांकन सभा में पहुंचे। जहां पार्टी समीर उरांव के पक्ष में वोट मांगी. नामांकन से पहले समीर उरांव गुमला के डुमरी स्थित टांगीनाथ धाम में भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की. इसके बाद ककड़ोलता स्थित सिरासीता धाम नाला में मत्था टेका. इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा समर्थक मौजूद थे। 

देश में फिर से मोदी सरकार जरूरी : भूपेंद्र भाई पटेल 

बुधवार को एनडीए प्रत्याशी समीर उराँव के नामांकन दाखिल करने के बाद आयोजित जनसभा में गुजरात के सीएम भूपेंद्र भाई पटेल ने देश में फिर से मोदी सरकार को जरूरी बताया. उन्होंने कहा कि हम सब फिर से एक बार मोदीजी को देश की सेवा का मौका दें. नक्सलवाद, उग्रवाद की कमर पूरी तरह से तोड़ने को ऐसा जरूरी है. भ्रष्टाचार पर सख्त कार्रवाई, महंगाई पर लगाम के लिए भाजपा जरूरी है. देश के दुश्मनों में डर बना रहे, देश में तेजी से इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास का काम होता रहे, करोड़ों भारतीयों को मुफ्त राशन मिलता रहे, विकसित भारत बनाने को मोदी सरकार देश में जरूरी है. भूपेंद्र ने भरोसा जताते कहा कि यहां की जनता समीर उरांव को विजयी बनाकर मोदी सरकार बनाने में मदद करेगी. 400 पार का भी लक्ष्य इससे पूरा होगा. भूपेंद्र पटेल ने कहा कि मोदी सरकार ही विकसित भारत बनाने की गारंटी है. 2014 से पहले 74 एयरपोर्ट देश में थे. 24 आते आते यह संख्या 158 हो गयी. मेडिकल सीटों की संख्या 51,348 से दोगुनी से अधिक यानि एक लाख 83 हजार 947 हो गयी. झारखंड के भी 39 रेलवे स्टेशनों का नवीनीकरण होगा. यहां रेलवे का शत प्रतिशत विद्युतीकरण हो गया. 3 वंदे भारत ट्रेन मिली. बाबा वैद्यनाथ धाम का विकास होने जा रहा है. भगवान बिरसा मुंडा के गांव जाने वाले पहले पीएम मोदीजी बने. जनजातीय समाज के विकास के लिए तमाम योजनाएं बनायी गयीं. यहां डबल इंजन सरकार बनने से और भी फायदे होंगे.

इंडी अलायंस में शामिल पार्टियां विकास विरोधी : बाबूलाल मरांडी 

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इंडी अलायंस में शामिल पार्टियां कांग्रेस, झामुमो और राजद झारखंड तथा इसके विकास की विरोधी हैं. हेमंत सरकार के समय नदी, नालों, बालू को भी बेच दिया गया. पहाड़ों को नोंच नोचकर तार तार कर दिया. इंडी गठबंधन सरकार राज्य की विकास विरोधी भी हैं. सत्ता में आने के साथ लूट का काम किया. आज अलायंस के लोग पूछ रहे कि हेमंत सोरेन जेल में क्यों हैं. वे ईडी की चार्जशीट पढ़ लें. जमीन के लुटेरे ने नाम बदल बदलकर जंगल, खनिज भी लूटा है. ऐसे में वोटिंग के समय जनता को सावधान रहना है. लोकहित में मोदीजी को फिर जीत दिलानी है. समीर उराँव ने बाबा कार्तिक उराँव के अधूरे सपने को पूरा करने को आशीष मांगा तो अमर बाउरी ने 400 पार का टार्गेट हासिल करने में मदद की अपील की.

No comments