लोहरदगा : लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 अंतर्गत मतदाता जागरूकता हेतु मंगलवार को नदिया हिंदू उच्च विद्यालय लोहरदगा में जिला प्रशासन और प्रतिभा केंद्र लोहरदगा के बीच फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। मैच का शुभारंभ जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण द्वारा फुटबॉल को किक मार कर किया गया। इसमें उपायुक्त ने सभी प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त किया और सभी पात्र मतदाताओं से आगामी 13 मई 2024 को लोहरदगा जिला में होनेवाले मतदान में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। उपायुक्त ने कहा कि आप स्वयं और अपने परिवार में सभी पात्र मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करें। 13 मई को लोहरदगा जिला में मतदान होना है। लोकतंत्र के इस महापर्व में आप सभी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें। उपायुक्त द्वारा सभी उपस्थित प्रतिभागियों, पदाधिकारियों व कर्मियों को मतदाता शपथ दिलायी गई। उन्होंने जिला में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के प्रयास को लेकर सभी का हौसला बढ़ाया। मौके पर उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग सीता पुष्पा, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाईक, जिला खेल पदाधिकारी उपवन बड़ा, नगर परिषद प्रशासक जयपाल सिंह, स्वीप के डिस्ट्रिक्ट आइकॉन राष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी अजिता कुमारी, रणजी क्रिकेट खिलाड़ी आशीष कुमार, राज्यस्तरीय क्रिकेट खिलाड़ी व प्रशिक्षक अमित कुमार समेत बड़ी संख्या में प्रतिभागी उपस्थित थे।
No comments
Post a Comment