लोहरदगा: जय श्रीराम समिति की बैठक पावरगंज स्थित दुर्गाबाड़ी मंदिर प्रांगण में ओम महतो की अध्यक्षता में की गई. आयोजित बैठक में भाजपा अनुसूचित जनजाति के प्रदेश महामंत्री बिंदेश्वर उरांव उपस्थित थे. बैठक में नववर्ष विक्रम संवत को लेकर समीक्षा बैठक हुई जिसमें आय व्यय का हिसाब किताब सभी के समक्ष प्रस्तुत किया गया l समीक्षा बैठक के पश्चात लोकसभा 2024 को लेकर चर्चा हुई जिसमे प्रभु राम जी के मंदिर को तोड़ने, 370 हटाने एवं धर्म के आधार पर आरक्षण देने को लेकर निंदा करते हुए ऐसे राजनीतिक पार्टी को सबक सिखाने की बात कही गई l बैठक में सर्व समिति से निर्णय लिया गया कि धर्म की रक्षा, देश की रक्षा, सविधान की रक्षा एवं भारत को विकसित करने वाले, पूरी दुनिया में भारत का ढंका बजाने वाले,भारत को विश्वगुरु की ओर अग्रसर करने वाले, काशी मंदिर, महाकाल मंदिर को भव्य बनाने तथा जिसने प्रभु राम को लाया है हम उसे फिर से लायेंगे l मौके पर जिला संरक्षक सुषमा सिंह,बिंदेश्वर उरांव,अजय सोनी,अनूप गुप्ता,ओम महतो, विनोद प्रसाद,जगमोहन महली, बजरंग करवा,नगर महामंत्री सुशील पटनायक,राजेश उरांव, अजय प्रसाद,विष्णु साहू,गुड्डू साहू,सुरेंद्र साहू,बजरंग साहू, गुंजन वर्मा, संगीता कुमारी,समेला भगत, सरस्वती देवी,बिंदिया देवी, मंजू सिंह,मीना बाखला,विक्की कुमार,रीता देवी,मीरा देवी,सूरज सहदेव,अमर सिंह,ज्योति भगत, रंजीत यादव,भीम महतो,दिग्गज कुमार सिंह,सुदामा गुप्ता, रामकुमार साहू, दिलीप यादव समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे l
No comments
Post a Comment