गुमला : मतदाताओं के घर घर जाकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गुमला कर्ण सत्यार्थी ने मतदाताओं के बीच वोटर स्लिप का वितरण किया. इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से 13 मई को जिले में होने वाले मतदान दिवस के दिन मतदान केंद्रों में जाकर वोट करने की भी अपील की।जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देश के आलोक में स्वीप गतिवधि के तहत वैसे मतदान केंद्र जहां वोटिंग प्रतिशत कम है एवं वहां के वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से वैसे स्थानों पर पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा लगातार दौरा करते हुए वहां के मतदाताओं से मिलते हुए उन्हें मतदान करने के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में गुमला के दुनदुरिया स्थित मतदान केंद्र संख्या 208 में 51 प्रतिशत की वोटिंग के प्रतिशत को देखते हुए वहां के मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने वहां के मतदाताओं के घर घर जाकर उनके हाथों में वोटर स्लिप दी साथ ही उन्हें मतदान करने के प्रति प्रेरित भी किए। घर घर जाकर मतदाताओं से मिलने के क्रम में उपायुक्त ने मतदाताओं से वोट नहीं करने के पीछे का कारण भी पूछा, जिसपर कुछ मतदाताओं ने कहा कि वे वहां रेंट पर रहते हैं एवं वे दूसरे शहर वोट देने जाते हैं, वहीं कुछ महिला मतदाताओं ने कहा कि उनके पास जाने आने का साधन नहीं है जिसपर उपायुक्त ने गाड़ी की व्यवस्था करते हुए मतदाताओं को बूथ तक ले जाने की बात कही। इसी प्रकार कुछ मतदाताओं ने मतदान के प्रति अपनी रुचि नहीं दिखाई जिसे देखते हुए उपायुक्त ने उनके नकारात्मक मानसिकता को सकारात्मक रूप में परिवर्तित करते हुए उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित किया। आज उपायुक्त ने दोपहर के समय दुनदुरिया के लगभग दर्जनों घरों का दौरा किया, एवं उनके इस दौरे ने स्थानीय मतदाताओं को जागरूक करने एवं वोट करने हेतु प्रेरित किया। मौके पर जिला स्वीप नोडल पदाधिकारी सह जिला समाज कल्याण पदाधिकारी आरती कुमारी, स्वीप प्रभारी पदाधिकारी अलीना दास , स्वीप कोषांग राजेश कुमार पोद्दार, सुनील कुमार, बीएलओ सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहें।।
No comments
Post a Comment