Subscribe Us

Breaking News

बीएस कॉलेज में पढ़ाई कम अनियमित पैसा की लूट का बन रहा केंद्र - हरी भगत

 

लोहरदगा : भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) का प्रतिनिधिमंडल बीएस कॉलेज के प्राचार्य एस.के.पी गुप्ता जी से जा मिला। छात्र संगठन एनएसयूआई के जिला महासचिव हरि भगत ने विद्यार्थियों के साथ हो रहे अन्याय के पक्ष में बात रखते कहा कि पीजी सेमेस्टर 1 के विद्यार्थियों का 25 अप्रैल से 3 मई तक परीक्षा फॉर्म भरने का नोटिस रांची विश्वविद्यालय जारी किया है। इसके बावजूद 25 तारीख बीत जाने के बाद भी बावजूद राजनीतिक शास्त्र तथा इतिहास विषय के विद्यार्थियों का मिड परीक्षा का नंबर विश्वविद्यालय को भेजा नहीं गया है। जिसके वजह से विद्यार्थीगण परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित हो गए हैं। जबकि आधा दिन बीत चुका है इसके अनुरूप अगर विद्यार्थी तिथि से विलंब हो जाता है तो अन्यत्र रूप से विलंब शुल्क वसूली किया जाता है। इस विषय में विभाग अध्यक्ष से बात करने पर कॉलेज के प्राचार्य महोदय पर पड़ला झाड़ देते हैं वहीं प्राचार्य महोदय से बात करने पर सीधे रांची विश्वविद्यालय पर पड़ला झाड़ देते है। कुल मिलाकर कॉलेज में पढ़ाई कम विद्यार्थीयों से अन्यत्र रूप से पैसा वसूली करने का धंधा बना लिया गया है। पढ़ाई के मायने में अधिकतर विषय की क्लास ही नहीं होती है। विद्यार्थी दो से तीन विषय की क्लास करके 6 विषय की परीक्षा दे रहे हैं। इसी महीने ग्रेजुएशन सेमेस्टर 1 का 4 अप्रैल से 12 अप्रैल तक परीक्षा फॉर्म भरने का विश्वविद्यालय नोटिस जारी करता है लेकिन कॉलेज में 6 तारीख को हिंदी, राजनीतिक शास्त्र तथा 7 तारीख को इतिहास एवं 10 तारीख को कॉमर्स की परीक्षा ली गई। जिसके कारण विलंब से मिड परीक्षा की नंबर विश्वविद्यालय को भेजा गया। फलस्वरुप अधिकतर विद्यार्थीयों से विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फीस जबरन वसूली किया गया साथ ही साथ कॉमर्स के शत् प्रतिशत विद्यार्थीयों से विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भरवारा गया। इस तरह से छात्रों के साथ हो रहे अन्याय को छात्र संगठन एनएसयूआई कभी बर्दाश्त नहीं करेगी और साथ में प्रचार महोदय को यह आगाह करते हुए छात्र प्रतिनिधि ने कहा कि इस तरह के विभागीय गड़बड़ी को त्वरित सुधार किया जाए नहीं तो छात्र संगठन एनएसयूआई समस्त विद्यार्थियों के साथ कॉलेज प्रशासन के विरोध में उतरने का काम करेगी।

No comments