Subscribe Us

Breaking News

सभी बीएलओ सभी पर्यवेक्षक का बैठक सम्पन्न हुआ

 

लोहरदगा-कैरो: प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकरी सह प्रखंड सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी छंदा भटाचार्य के उपस्थिति में सभी बीएलओ सभी पर्यवेक्षक का बैठक सम्पन्न हुआ। चुनाव को लेकर की जा रही बीएलओ द्वारा कार्य का समीक्षा करते हुए प्रखंड सहायक निर्वचन निबंधन पदाधिकरी ने घर-घर मतदाता सूचना पर्ची वितरण,13 मई को मतदाताओं के सुविधा के लिए पानी,टेंट,दिव्यांग मतदाताओं के लिए वाहन की व्यवस्था एवं महिला,पुरुष के लिए बूथ पर मतदान के समय इन ओर आऊट का उच्चित व्यवस्था कराने पर चर्चा किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी छंदा भटाचार्य ने मतदाताओं से अपील किया है कि सभी लोग मतदान करे और देश के विकाश में अपना भागीदारी सुनिश्चित करे। मौके पर बीएलओ पर्यवेक्षक किशोर उरांव,रघुनाथ मुंडा,अभिषेक उरांव,रामसहाय टाना भगत बीएलओ प्रवेज खतरा,सुनीता देवी,सुचित्रा उरांव,मनसूर आलम,पंचम एतवा पहान, समीम अंसारी, राजमणि मिंज, सरोज उरांव,रुक्मणि उरांव सहित सभी 37 बूथ के बीएलओ उपस्थित थे।

No comments