Subscribe Us

Breaking News

नल जल योजना का नहीं मिल रहा है लाभ, ग्रामीणों ने मुखिया से लगाई गुहार

 


लोहरदगा-भंडरा : केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में शुमार हर घर नल का जल योजना पंचायतों में लापरवाही के भेंट चढ़ गया है । लोग पेयजल संकट से जूझ रहे हैं, लेकिन नल-जल योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है भंडरा प्रखंड के भैसमुंदो में संवेदक संजीव कुमार रोय की मनमानी के चलते लोग नल-जल योजना के टोंटी से एक बूंद जल भी मयस्सर नहीं हो पा रहा है.प्रखंड के उदरंगी पंचायत स्थित भैसमुंदो गांव के में विगत माह से नल से जल पूरा हुआ पर बनने के बाद से ही पानी नहीं टपक रहा है. जिसके चलते ग्रमीणों में काफी आक्रोस व्याप्त है. भीषण गर्मी में लोगों को पीने नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने स्थानीय मुखिया परमेश्वर महली,पंचायत समिति सदस्य अनिता पन्ना से पानी की समस्या के निदान को लेकर गुहार लगाई।मौके पर गांव के महिला से लेकर पुरुष तक शामिल हैं । ग्रामीणों ने मुखिया को बताया कि नल-जल योजना के तहत कनेक्शन दिए महीना बीत चुका है. लेकिन अब तक नल से पानी नहीं आ सका है  गर्मी में दूर से पानी लाकर पीने को मजबूर है. आस-पास के गांव के लोगों को नल-जल योजना के तहत पानी मिल रहा है, लेकिन इस गांव में कनेकशन देने के महीने बाद भी लोग एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं । स्थानीय मुखिया परमेश्वर महली व पंचायत समिति सदस्य अनिता पन्ना से ग्रामीणों की जल समस्या को जल्द दूर करने का आश्वासन दिए ।

No comments