Subscribe Us

Breaking News

लोहरदगा में बीजेपी नेताओं की उपेक्षा का शिकार: जदयू

लोहरदगा। जदयू जिलाध्यक्ष प्रकाश महतो की अगुवाई में रविवार को बक्शीदीपा में जिला कमेटी की बैठक हुई। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिसई में आयोजित कार्यक्रम में लोहरदगा जदयू के किसी भी नेताओ व कार्यकर्ताओं को नहीं बुलाने और मंच पर प्रदेश अध्यक्ष का फोटो भी नहीं लगाया गया था, जिसको लेकर जदयू नेताओ में रोष देखा गया। जदयू नेता प्रकाश महतो ने कहा कि लोहरदगा बीजेपी के कोई भी नेता हमारी पार्टी और कार्यकर्ताओं को तरजीह नहीं देते हैं। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की भी सूचना नहीं दी गई थी जिसके कारण हमारे कार्यकर्ता में रोष है। जदयू झारखंड में गठबंधन में है बावजूद पीएम के कार्यक्रम में हमारे प्रदेश अध्यक्ष का फोटो नहीं लगाया गया और न ही उनके नाम का संबोधन किया गया। एनडीए के घटक दल में सिर्फ भाजपा आजसू का नाम लेती है लेकिन जदयू को नहीं पूछती है। ऐसी स्थिति में जदयू नेता चुनाव में विरोध नहीं करेगी लेकिन न्यूट्रल रहेगी। कहा कि लोहरदगा में बीजेपी नेताओं की उपेक्षा का शिकार जदयू हो गई है। प्रदेश महासचिव अभय महतो ने कहा कि पूरे देश में जदयू भाजपा का गठबंधन हुआ है। हमारे सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार देश हित मे भाजपा से गठबंधन किये हैं। लेकिन लोहरदगा बीजेपी के नेताओं की दृष्टि में जदयू का अस्तित्व नहीं दिखाई देता है ऐसी स्थिति में हमलोग छला हुआ महसूस कर रहे हैं। आनेवाले चुनाव में हमलोग तटस्थ रहकर अपना कार्य करेंगे। यदि बीजेपी के नेता हमारे नेताओं को सम्मान देते है तो आगे की रणनीति बनाई जाएगी और लोहरदगा में बीजेपी को जीत दिलाने के लिए जोर शोर से लगेगी। मौके पर प्रदेश महासचिव अभय महतो, जिलाध्यक्ष प्रकाश महतो, सत्येंद्र मिश्रा, युवा अध्यक्ष हसीब अंसारी, रामस्वार्थ महतो, देवेंद्र मंडल, मोहन महतो, दीपांकर महतो, रविन्द्र भगत, विश्वनाथ लोहरा, मोहन उरांव, सौरव उरांव, रोशन उरांव, भुनेश्वर यादव, अमर उरांव, अंजन उरांव, मुकेश उरांव, सहदेव खाखा, मनि उरांव, उमेष उरांव, इलियास अंसारी, रूपेश साहू समेत अन्य मौजूद थे।

No comments