Subscribe Us

Breaking News

लोकसभा चुनाव के निमित प्रशिक्षण दी गई

लोहरदगा : लोकसभा आम चुनाव 2024 के निमित्त 12-लोहरदगा (अ०ज०जा०) संसदीय क्षेत्र के निमित 72-लोहरदगा (अ०ज०जा०) का दिनांक 13.05.2024 को मतदान कार्य सम्पन्न होना है। मतदान के उपरांत पोल्ड ईवीएम, वीवीपैट एवं मतदान सामग्री प्राप्त की जानी है जिसके लिए प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों व कर्मियों को नदिया प्लस टू हिन्दू उच्च विद्यालय में प्रशिक्षण दिया गया। इसमें ईवीएम रिसीविंग के लिए समय पर निर्धारित स्थल पर पहुंचने, पोलिंग पार्टियों की ओर से मिलने वाली सामग्री के साथ आवश्यक मिलान करने, चेकलिस्ट के अनुसार सामग्री प्राप्त करने, त्रुटिरहित कार्य को सम्पन्न कराए जाने का प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिया गया। इसमें आवश्यक पैकेट को प्राप्त करने, पीठासीन का प्रतिवेदन, स्लिप, फॉर्म आदि की जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण में अपर समाहर्ता समेत अन्य मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे।

No comments