Subscribe Us

Breaking News

आलमगीर आलम को तत्काल बर्खास्त करने की मांग: ओम सिंह

 

लोहरदगा: कांग्रेस विधायक दल के नेता और झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव लाल के सहायक के आवास पर करीब 30 करोड़ से भी ज्यादा रुपये बरामद होने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश सिंह ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बाद अब उनके मंत्रियों के काले कारनामे खुलकर सामने आने लगे हैं. जब उनके ओएसडी के स्टाफ के घर से 30 करोड़ नगद बरामद हो रहे हैं तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि मंत्री जी के पास कितनी संपत्ति होगी. इससे पहले कांग्रेस और इंडी गठबंधन के कई नेताओं के घर से  नगद बरामद हुए हैं. इंडी गठबंधन के नेताओं को जनता से वोट मांगने का नैतिक अधिकार नहीं रह गया है. इस बात को जनता भली भांति समझ चुकी है और आने वाले चुनाव में इसका जवाब भी देगी, ओम सिंह ने मुख्यमंत्री चंपई सोरेन से आलमगीर आलम को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है!

                  

No comments