लोहरदगा: शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर में मैट्रिक परीक्षा 2023 -24 के टॉप 10 भैया बहनों के सम्मान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से गुमला विभाग के विभाग प्रमुख अखिलेश कुमार, विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के उपाध्यक्ष विनोद राय, सचिव अजय प्रसाद, विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य बिपिन कुमार दास, शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र पांडेय एवं मनोहर लाल इंटर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार सिंह, विद्यालय स्तर पर टॉप 10 में आए भैया बहन एवं उनके अभिभावक तथा विद्यालय के सभी आचार्य आचार्या एवं भैया बहन उपस्थित थे। विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य बिपिन कुमार दास ने मंचासीन अतिथियों का परिचय कराते हुए कहा कि किसी भी विद्यालय का गौरव तब और भी अधिक बढ़ जाता है जब वहां के भैया बहन मेधावी एवं अनुशासित होते हैं। उनके सम्मान का शुभ अवसर विद्यालय के लिए सौभाग्य का विषय है। इस मौके पर राजीव कुमार सिंह ने कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रस्तुत करते हुए कहा कि लक्ष्य का निर्धारण जीवन की पहली सीढ़ी है। दृढ़ संकल्पित होकर कड़ी मेहनत कर आत्मविश्वास से लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। 90% से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले 13 भैया बहनों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उनके माता-पिता को भी सुंदरकांड एवं अंग वस्त्र देखकर सम्मानित किया गया। विद्यालय में संगीत आचार्या सुप्रिया घोषाल ने प्रेरणादायक एकल गीत प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित गुमला विभाग के विभाग प्रमुख अखिलेश कुमार ने भैया बहनों को अपना मार्गदर्शन देते हुए कहा कि माता-पिता की पहचान जब अपने पुत्र या पुत्री के नाम से होती है तो यह पल अभिभावक के लिए सबसे सुखद होता है। अभ्यास के बल पर किसी भी स्तर की सफलता अवश्य प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने भैया बहनों को संस्कारित एवं अनुशासित नागरिक बनने की प्रेरणा दी। अपना अध्यक्षीय आशीर्वचन प्रस्तुत करते हुए विनोद राय ने कहा कि सभी अभिभावक अपने बच्चों को उनकी रुचि के अनुसार लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई की प्रेरणा दें। यह समय भटकाव का है। आपको अपने ऊपर स्वयं नियंत्रण करना है। उन्होंने वर्तमान दशम कक्षा के भैया बहनों को भी अपना उत्कृष्ट परीक्षा फल प्राप्त करने की प्रेरणा दी। विद्यालय की आचार्या अनीता देवी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। मंच संचालन विष्णु दत्त पांडेय ने किया। शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
No comments
Post a Comment