लोहरदगा-भंडरा: लोहरदगा लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी श्री सुखदेव भगत को जीत दिलाने के लिए नवडीहा चौक के समीप चुनावी कार्यालय का उद्घाटन भंडरा प्रखंड के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हैदर अंसारी द्वारा फीता काटकर किया गया। इस दौरान बहुत ही उत्साह देखने को मिला कार्यकर्ताओं ने अपने एकता का परिचय देते हुए कहा कि इस बार हर हाल में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता अपने सभी महागठबंधन के सहयोगियों के साथ मिलकर काम करेंगे. मौके पर प्रखंड चुनाव प्रभारी डोमना उरांव , प्रखंड अध्यक्ष जुगल उरांव, जिला उपाध्यक्ष आफताब आलम, सुखदेव उरांव,मजबुला मिरदाहा,जुलफान अंसारी, राधेश्याम साहु, सलाउद्दीन अंसारी,मोबारक अंसारी, खुर्शीद अंसारी,कमरूज जमा,चंदर उरांव,मोजेबुल मिरदाहा, तबरेज मिरदाहा, इस्तियाक,मोकतार,रजाक, मुमताज,इदरीस,घुडनलाल, परमेश्वर , शाहजहां अंसारी , मदन,काले उरांव , रंजन उरांव , करीम के अलावा सभी पंचायत अध्यक्ष सहित काफी संख्या में कांग्रेसी कार्यकता उपस्थित थे ।
No comments
Post a Comment