लोहरदगा: नंदनी नदी सुख जाने के चलते, क्षेत्र के कोलसिमरी,नादीनगड, सिंजो, उमरी, बसरी, बारडीह,सुकुरहुटू,जामुन टोली आदि लगभग गांव के ग्रामीण किसान सिंचाई को लेकर काफी चिंतित थे, सिंचाई के लिय पानी का कमी हो रहा था खेत में लगे फसल बर्बाद हो रहा था. मामले का जानकारी होने के बाद आदिवासी छात्र संघ के जिला अध्यक्ष अवधेश उरांव ने ग्रामीणों के साथ उपायुक्त महोदय लोहरदगा को समस्या अवगत कराते हुवे ज्ञापन सौंपा एवम किसानों की समस्या को देखते हुए जल्द निदान करने की बात कही. मौके पर आदिवासी छात्र संघ जिला महासचिव फूलचंद उरांव और प्रभावित छेत्र के किसान धर्मदेव भगत,चरकू भगत,अमरनाथ भगत,उदय उरांव,रामदेव उरांव, तेजू उरांव, टुनू उरांव,रामेश्वर उरांव गुडू उरांव,मरांडी उरांव,राजकुमार भगत,बानू उरांव,जलेसर उरांव चमरन भगत,पासोमा उरांव,ईमरोज नसारी, गंगा उरांव, मोलतार,भोला भगत, कमल उरांव, तिलीप उराँव, प्रकाश साहू, विजम साहू,लालू साहू,दिनेश महली,सुरेन्द्र उराँव,सोमे उराँव,महमुद अन्सरी आदि उपस्थित रहे।
No comments
Post a Comment