Subscribe Us

Breaking News

एक शाम मतदाताओं के नाम कार्यक्रम आयोजित

 

लोहरदगा: स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत एक शाम मतदाताओं के नाम कार्यक्रम का आयोजन सदर प्रखण्ड कार्यालय के समीप किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण, पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां, उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत समेत जिला के अन्य वरीय पदाधिकारीगण शामिल हुए। कार्यक्रम में अलग-अलग प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। सुर्यांसुरायम के द्वारा लक्ष्य को हर हाल में पाना है गीत गाया गया। ऑफिसियल डांस एकेडमी द्वारा शशि टोप्पो के नेतृत्व में सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। कौस्तुव पाण्डेय द्वारा गजल गायन की प्रस्तुति दी गई। जीत ग्रुप द्वारा सामूहिक नृत्य पेश किया गया। वैष्णवी सोनी द्वारा एकल गीत की प्रस्तुति दी गई। इसी क्रम में डिवाईन स्पार्क द्वारा मतदान करो विषय पर नाटक मंचन, लोकनाथ कला जत्था दुंदुरू पेशरार की ओर से मतदाता जागरूकता पर प्रस्तुति दी गई। मोहर चक्रवर्ती द्वारा एक गायन और पापिया चक्रवर्ती द्वारा भरत नाट्यम की प्रस्तुति दी गई। सीता पुष्पा, वरीय पदाधिकारी, स्वीप कोषांग-सह-जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, लोहरदगा के नेतृत्व में कार्यक्रम संचालित किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

No comments